समस्तीपुर में मेमू शेड बनाने का प्रस्ताव

समस्तीपुर रेलवे मंडल को नये सरकार के पहले बजट में मेमू शेड की सौगात मिल सकती है। सब ठीक ठाक रहा तो करीब 125 करोड़ रुपए की लागत से समस्तीपुर में मेमू शेड का निर्माण होगा। रेलवे मंडल प्रशासन ने मेमू शेड निर्माण को लेकर एक प्रस्ताव रेलवे बोड को भेजा है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर रेलवे मंडल प्रशासन अंदर खाने से तैयारी कर रही है।रेल अधिकारियों के अनुसार सवारी गाड़ियों को तेज गति से चलाने के लिए तमाम रैक को मेमू रैक में बदला जा रहा है। मेमू रैक तेज गति से तो चलती ही है पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी अनुकूल है। यही कारण है कि समस्तीपुर मंडल ही नहीं सोनपुर, मुगलसराय व दानापुर रेल मंडल में अब मेमू ट्रेनों की संख्या काफी बढ़ गई है। लगातार डेमू अथवा कंवेंशनल रैक को मेमू रैक से बदला जा रहा है। इससे लोकल ट्रेनों की गति और समयबद्धता भी बढ़ी है।

See More

Latest Photos