एक मूर्तिकार बना रहे 25 मूर्ति, 8 हजार दाम

सरस्वती प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्ति कलाकार को काफी परेशानी हो रही है। इसका मुख्य कारण है कि मौसम मूर्ति कलाकारों को साथ नहीं दे रहा है, जिस कारण उसे सरस्वती प्रतिमा को सुखाने के साथ अंतिम रूप देने में उन्हें तरह-तरह के तरीके अपने जा रहे हैं।

प्रखंड भर में सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारी जोरों पर है। प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों तथा गली-मोहल्लों में छात्र छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए मूर्ति स्थापित करने की जगह का चयन कर साफ-सुथरा करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पूजा स्थलों पर पंडाल लगाने की तैयारी भी हो रही है। वहीं मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की मूर्तियों को लगभग एक माह पहले से ही निर्माण किया जा रहा है। जिसे वे अब अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रखंड के आमकोना  मोंगलाबांध, गनपुरा, राधानगर, तालवा, सिद्धू कान्हु चौक, प्रखंड मुख्यालय चौक सहित कई जगहों पर मूर्तिकारों द्वारा मूर्तियां बनाई जा रही है। मूर्तिकार रोहित पाल ने बताया कि कुछ मूर्तियां ऑर्डर के आधार पर तैयार की गई है । ये मूर्तियां एक हजार से लेकर दस हजार तक के रेंज में उपलब्ध है।

See More

Latest Photos