महिलाओं के लिए बनेंगे पोर्टेबल पिंक मोबाइल टॉयलेट

पुणे के तर्ज पर पटना में मोबाइल टॉयलेट बनाए जाएंगे। यह टॉयलेट पुराने वाहनों को फैब्रिकेट करके तैयार किए जाएंगे। पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि वाहनों को फैब्रिकेट करके पिंक टॉयलेट भी बनाया जाएगा, जो सिर्फ महिलाओं के लिए होगा। इसे तैयार होने के बाद मार्केट और किसी फंक्शन में डिप्लॉय किया जाएगा। इससे कामकाजी महिलाओं खासकर बुजुर्ग और बीमार महिलाओं को बहुत राहत मिलेगी। इसी महीने ये फैब्रिकेटेड पिंक मोबाइल टॉयलेट तैयार हो जाएगा, जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी।पुराने वाहनों को फैब्रिकेट कर होगा तैयार, मार्केट और फंक्शन में होगा इस्तेमाल पुणे के तर्ज पर पटना में मोबाइल टॉयलेट बनाए जाएंगे। यह टॉयलेट पुराने वाहनों को फैब्रिकेट करके तैयार किए जाएंगे।

See More

Latest Photos