Republic Day पर जलेबी बांटते नजर आए नीतीश कुमार

Total Views : 17
Zoom In Zoom Out Read Later Print

देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में अपने आधिकारिक निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान होने के बाद बच्चों और वहां मौजूद अन्य लोगों के बीच जलेबी बांटी. आज दोपहर के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं.

बिहार में राजनीतिक संकट के बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बच्चों के बीच जलेबी बांटते हुए नजर आए. इस दौरान नीतीश कुमार छोटे-छोटे बच्चों को वहां देखकर बेहद खुश भी नजर आ रहे थे. बता दें कि देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में अपने आधिकारिक निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान होने के बाद बच्चों और वहां मौजूद अन्य लोगों के बीच जलेबी बांटी. इस दौरान नीतीश कुमार खुद जलेबी से भरा हुआ ट्रे लेकर खड़े नजर आए.दिलचस्प है कि बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें लगाई जा रही है जिसके बाद पटना में तमाम सियासी दल अपना राजनीतिक भविष्य साधने में जुटे हुए हैं. कहा जा रहा है कि आज दोपहर के बाद नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में भूचाल लाने वाला कोई फैसला ले सकते हैं.