बिहार के 25 पुलिसकर्मियों को सम्मान, 6 को गैलेंट्री अवॉर्ड, 17 को सराहनीय सेवा पदक, देखें पूरी लिस्ट

Total Views : 16
Zoom In Zoom Out Read Later Print

बिहार के 25 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें 6 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल, 2 अफसरों को प्रेसिडेंटस पुलिस मेडल, 17 को सराहनीय सेवा पदक मिलेगा।

गणतंत्र दिवस पर बिहार पुलिस के 25 अधिकारी एवं कर्मियों को राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें हवलदार स्व. विश्वा उरांव सहित छह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वीरता पदक (पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री), दो पदाधिकारियों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (प्रेसिडेंटस पुलिस मेडल फॉर डिस्टिग्यूशड सर्विस) और 17 पदाधिकारी एवं कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक ( पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस ) से नवाजा गया है।

वहीं, किशनगंज थाना क्षेत्र में सशस्त्रत्त् अपराधियों द्वारा जूट गोदाम की दीवार फांदकर डकैतों द्वारा रात्रि प्रहरी मोहन बोसाक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया और लूटपाट की गई। इस दौरान पुलिस कार्रवाई व मुठभेड़ में हवलदार स्व. विश्वा उरांव को गोली लगी वो जख्मी हो गए। सहायक अवर निरीक्षक ज्योति कुमार सिंह और सिपाही शंभू महतो की ओर से आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। इसमें चार अपराधी गिरफ्तार किए गए और एक डकैत मृत मिला और उसके बगल में लोडेड देशी कट्टा व खोखा मिले। इस कार्रवाई में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के साथ बिहार के लिए पुलिस पदकों की सूची जारी कर दी गयी। पुलिस मुख्यालय ने पदक हासिल करने वाले सभी पदाधिकारी और कर्मियों को बिहार पुलिस की ओर से बधाई दी गयी है। 10 जुलाई, 2020 को गुप्त सूचना के तहत बगहा पुलिस जिला के लौकरिया वन क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध की गयी छापेमारी में पुलिस तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गये और भारी मात्रा में आधुनिक हथियार, कारतूस, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी, नक्सली वर्दी, मोबाइल, लैपटॉप व नक्सली साहित्य बरामद हुए थे। इस मुठभेड़ में वीरता प्रदर्शित करने वाले अपर पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र पासवान, जूनियर कमांडों वीर बहादुर रोका को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।