सरस्वती पूजा के दौरान DJ बजाने पर होगी प्राथमिकी

Total Views : 17
Zoom In Zoom Out Read Later Print

पकड़े जाने पर एक लाख का जुर्माना, शेखपुरा में पुलिस ने बैठक में चेताया

सरस्वती पूजा और होली के दौरान डीजे बजाने पर प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को और कारगर बनाए जाने को लेकर नगर थाना में डीजे संचालकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस विशेष बैठक में शेखपुरा नगर क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक डीजे संचालकों ने भाग लिया।सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष आलोक राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शशि शंकर कुमार ने कहा कि पूजा समिति सदस्य को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा। साथ ही प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट लिखित रूप से देना होगा। पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्राथमिक दर्ज होगी। किसी भी परिस्थिति में डीजे नहीं बजाया जाएगा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे या अश्लील गाने बजाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बलपूर्वक चंदा वसूली बलपूर्वक चंदा वसूली नहीं की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर अश्लील नृत्य करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करने की बात कही। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधि समाज के प्रबुद्ध जनों से पुलिस प्रशासन को परस्पर सहयोग करने की अपील किया ।इस अवसर पर अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी पुलिस निरीक्षक तरूण कुमार पूर्व प्रखंड प्रमुख वकील दास मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य मो. नईम पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी मुखिया मो.काजिम मुखिया रविदास भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामनाथ पांडे के अलावे बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।