बिहार की 17 हस्तियां जिन्हें मिला बिहार केसरी पुरस्कार

Total Views : 24
Zoom In Zoom Out Read Later Print

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर बीआईए सभागार में आयोजित समारोह में राज्य की 17 प्रमुख हस्तियों को बिहार केसरी सम्मान से सम्मानित किया गया।पुरस्कार समारोह का आयोजन बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम एवं मध्यकालीन फाउंडेशन द्वारा बीआईए सभागार में किया गया।बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने चिकित्सा, सेवा, शिक्षा, समाज सेवा और राजनीति में उनकी कड़ी मेहनत और विशिष्ट सेवा भावना के लिए राज्य की इन प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया।

 केसरी सम्मान से सम्मानित होने वाले विभूतियाँ-

लोकगायिका पद्‌म भूषण शारदा सिन्हा, पद्‌मश्री डॉ. शांति राय, पद्‌मश्री डॉ. विजय प्रकाश, पद्‌मश्री सुधा वर्गीस, खान सर, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सत्यजीत सिंह, केपीएस केसरी, डॉ. सहजानंद सिंह, विपिन सिंह, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. विमल कारक, डॉ. अमूल्य सिंह, ओपी अग्रवाल, डॉ. एसएन सिन्हा, एन अग्रवाल तथा डॉ. गुरुदेव।