‘मेरा युवा भारत-विकसित भारत पर युवाओं ने व्यक्ति किए प्रखर विचार

Total Views : 11
Zoom In Zoom Out Read Later Print

107 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया, 31 युवाओं ने भाषण में प्रतिभा से कराया रूबरू ऊर्जा एवं नए विचारों को 2047 तक विकसित भारत बनाने में योगदान को बेहतर बनाना..

‘मेरा युवा भारत- विकसित भारत 2047 युवाओं के लिए युवाओं के द्वारा विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के युवाओं ने प्रखर विचारों से अवगत कराया। वहीं आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्साहित दिखे। प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, वैशाली (भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) की ओर से बुधवार को चौरसिया राजकिशोर बीएड महाविद्यालय किया गया।

जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरएन कॉलेज के  अनुरोध कुमार, द्वितीय स्थान कविता कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अभिमन्यु कुमार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से 107 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें 31 युवाओं ने भाषण में अपनी प्रतिभा से रूबरू कराया। प्रतिभागी युवाओं ने प्रतियोगिता के दौरान अपने कल्पनाओं के रंगों को तथ्यपरक संवाद से जोड़ते हुए विकसित राष्ट्र की अवधारणाओं से परिचित कराया। केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा एवं नए विचारों को 2047 तक विकसित भारत बनाने में योगदान को बेहतर बनाना है। उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेरा युवा भारत पोर्टल पर जुड़ने का आग्रह किया। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य  डॉ सुधांशु चौरसिया ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को निभाने के लिए प्रेरित किया तथा विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी डॉ श्याम किशोर प्रसाद एवं भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज शामिल थे।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुरोध कुमार 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी सैकड़ो युवाओं के बीच अपना भाषण रखेंगे। वे विकसित भारत की अवधारणाओं से लोगों को बताएंगे। राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार हासिल करने वाले को 100000, दूसरा पुरस्कार हासिल करने वाले को 50000 और तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार हासिल करने वाले को 25000 रुपए इनाम दिए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुजीत कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार, अमित कुमार, भोलू कुमार,रूबी कुमारी, माधुरी कुमारी, सिकंदर दास, मीरा देवी इत्यादि ने सक्रिय सहयोग किया।