बिहार: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर श्रद्धालु उत्साहित, भक्तों के लिए कई व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल

Total Views : 14
Zoom In Zoom Out Read Later Print

बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर इंतजाम किए गए है. यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है. पर्व को लेकर श्रद्धालु उत्साहित है. विशेष व्यवस्था की गई है.

बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर खास इंतजाम है. यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है. विदेशों से भी लोग पहुंचे हैं. विशेष व्यवस्था हुई है. पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों को ठहराव दिया गया है. ऐसा दूर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को ख्याल में रखकर किया गया है. भारी संख्या में लोग आज जश्न में शामिल होंगे. यहां आने वाले लोगों के लिए आज लंगर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से हेल्प डेस्क भी लगाया गया है. यहां लोगों की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. राज्य के बाहर से लोग पहुंचे है. मुंबई से लेकर लुधियाना से यहां भक्त पहुंचे है.लोगों की सुविधा के लिए यहां मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बाहर से आए लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट है. यातायात व्यवस्था में भी बदलाव हुआ है. बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज यहां पहुंच सकते है और गुरु गोविंद सिंह के 37वें प्रकाश पर्व में शामिल होंगे. दूर से आए लोगों के लिए रहने और खाने का खास इंतजाम किया गया है. प्रबंधन कमेटी की ओर से यह इंतजाम हुआ है. मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोग इसमें शामिल होंगे.