गाजे-बाजे के साथ बांटे गए 5 हजार घी के दीए

Total Views : 15
Zoom In Zoom Out Read Later Print

अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। इसकी तैयारी जमुई में भी चल रही है। इसे लेकर जमुई में 5 हजार घी के दीए का वितरण किया गया। दिया वितरण को लेकर एक भव्य शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ शहर में निकाली गई। जिसमें बढ़-चढ़ कर स्कूली बच्चे ने ढोल बाजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए दिखे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरोपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. अयोध्या में पीएम मोदी ने रोड शो निकाला और एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के दिन दिवाली मनाने और घर में श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की.

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. भारत के मिट्टी के कण-कण और जन-जन का मैं पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह बहुत उत्सुक हूं. आज ऐसा लग रहा है कि पूरी अयोध्या नगरी सड़क पर उतर आई हो. मैं इस प्यार, उत्साह के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मेरे साथ बोलिये श्री राम चन्द्र की जय.